‘ब्रिक्स प्लस’ परिषद से पाकिस्तान वंचित : भारत पर लगाया दोष

नई देहली – ‘ब्रिक्स’ (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रिका, चीन और रूस) इन देशों के समूह की वार्षिक परिषद चीन ने इस बार दिनांक २३ और २४ जून को आयोजित की थी । परिषद के दूसरे दिन ‘ब्रिक्स’ में सहभागी न होने वाले देशों के लिए ‘ब्रिक्स प्लस’ परिषद का आयोजन किया गया था । पाकिस्तान इस परिषद में सहभागी होने के लिए प्रयत्नशील था; पर उसे उसमें अपयश आने पर उसने इसके लिए भारत को उत्तरदायी ठहराया । लेकिन चीन ने पाकिस्तान का यह दावा नकारते हुए ‘यह इस समूह का अन्तर्गत प्रश्न है, तथा सदस्य देशों ने इस पर विचार करके पाकिस्तान को सहभागी नहीं होने दिया’, ऐसे स्पष्ट किया ।

१. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर एक अधिकृत प्रसिद्धीपत्र प्रसिद्ध करके भारत का नाम न लेते हुए भारत पर आरोप किये ।

२. पाक इस समय दिवालियेपन की कगार पर है तथा अंतरराष्ट्रीय निधी कोष से मदद मिले, इसके लिए प्रयत्न कर रहा है ।

३. ‘ब्रिक्स प्लस’ परिषद में अल्जीरिया, कंबोडिया, मिस्र, इथिओपिया, फिजी, इंडेानेशिया, ईरान, कजाकिस्तान, सेनेगल, उज्बेकिस्तान, मलेशिया और थाईलैंड ये देश सहभागी हुए थे ।

संपादकीय भूमिका

उठते बैठते भारत पर निशाना लगाने वाला पाकिस्तान ! पाकिस्तान को समझ आए, ऐसी भाषा में ही अब भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए !