चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के भारत के प्रस्ताव में डाला अडंगा

पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की

संयुक्त राष्ट्र – चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है । प्रस्ताव भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया गया था ।

मक्की मुंबई पर २६/११ के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का साला है । चीन पहले भी इस तरह के अडंगा डाल चुका है। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद जिहादी आतंकवादी संगठन के नेता मसूद अजहर को ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने के भारत के प्रयास लगभग १० वर्षों के बाद २०१९ में सफल रहे । उस समय चीन ने भी उनका विरोध किया था ।

संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं । उनके पास वीटो का अधिकार है, जिसका मतलब है कि यदि इनमें से कोई भी देश किसी प्रस्ताव के विरुद्ध वोट करता है, तो वह प्रस्ताव खारिज कर दिया जाता है । (इस नियम को बदलने के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाना चाहिए और चीन को मात देनी चाहिए ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका

अब विश्व के सभी राष्ट्रों को एक होकर आतंकवाद का खुलकर समर्थन करनेवाले चीन को अकेला छोड देना चाहिए !