देहली उच्च न्यायालय ने ‘अग्निपथ’ योजना से संबंधित सर्व याचिकाएं अस्वीकार कर दीं !
देहली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ सेना भर्ती योजना को चुनौती देनेवाली सभी याचिकाएं अस्वीकार कर दी हैं । इन याचिकाओं को अस्वीकार करते हुए न्यायालय ने अपना मत रखा है ‘‘यह योजना लागू करने का उद्देश्य देश की सेना को अधिकाधिक सक्षम बनाना है, जो वह देश हित में है’’ ।