अंडमान-निकोबार के २१ द्वीपों को मिले ‘परमवीर चक्र’ विजेता सैनिकों के नाम !

नई देहली – केंद्रशासन द्वारा अंडमान-निकोबार के २१ द्वीपों को ‘परमवीर चक्र’ विजेता सैनिक तथा सेनाधिकारियों के नाम दिए गए हैं ।

इनमें वर्ष १९४७, १९६२, १९७१ एवं १९९९ में पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध में तथा वर्ष १९६५ में हुए चीन के विरुद्ध युद्ध में शौर्य दिखानेवाले सैनिक एवं अधिकारियों के एवं वर्ष १९८७ में श्रीलंका में ‘शांतिसेना’ के रूप में गए सैनिकों के नाम हैं । इसमें मेजर राणे, मेजर शैतान सिंह, कारगिल युद्ध के कॅप्टन विक्रम बत्रा आदि के नाम भी हैं ।