इसराइल के आक्रमण में फिलिस्तीन के ११ आतंकवादी मरे !

१०० से अधिक घायल

जेरूसलेम (इस्रायल) – इसरायली सैनिकों के २२ फरवरी के आक्रमण में फिलिस्तीन के ११ आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें ४ बंदूकधारी भी हैं । आतंकवादी इसराइल पर आक्रमण करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, ऐसी जानकारी इसरायली सैनिकों को मिलने पर, उसने इन आतंकवादियों बंदी बनाने के लिए नब्लस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया । उस समय आतंकवादियों ने इसराइली सैनिकों पर आक्रमण कर दिया । इसका प्रत्युत्तर इसरायली सैनिकों ने दिया, जिसमें ये मारे गए ।

इस वर्ष अबतक ६२ फिलिस्तीन मारे गए

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि वर्ष २०२३ में फिलिस्तीन के ६२ लोग मारे गए हैं । इसी प्रकार, इसरायल के विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, फिलिस्तीन के आक्रमण में इजरायल के १० सैनिक मारे मारे गए हैं और १ युक्रेनी पर्यटक भी मरा है ।

आक्रमण रोकिए ! – फिलिस्तीन की विनती

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रुदिनेह ने एक ओर इसराइली आक्रमण की निंदा की है, तो दूसरी ओर इसराइल से आक्रमण रोकने की विनती भी की है ।