|
धनबाद (झारखंड) – यहां तेतुलमारी क्षेत्र के सेंट जेवियर्स विद्यालय में बिंदी लगाकर आई हिन्दू छात्रा को शिक्षिका ने वर्ग में पूरी पिटाई की । इस विषय में पूछताछ करने गई छात्रा की माता को प्रधानाध्यापक ने अपमानित कर विद्यालय से भगा दिया । इस कारण अपमानित छात्रा ने घर आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली । यह घटना १० जुलाई को हुई । आत्महत्या से पूर्व इस छात्रा ने एक चिट्ठी लिखी थी । इस घटना के उपरांत ग्रामवासियों ने विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किए । पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट कर विद्यालय के प्रधानाध्यपक एवं संबंधित शिक्षिका को बंदी बनाया है । इस प्रकरण की जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने भी ली है ।
बिंदी लगाकर सेंट जेवियर्स में पढ़ने गई छात्रा, टीचर ने सरेआम मारे थप्पड़; प्रिंसिपल ने स्कूल से भगाया: फाँसी लगाकर मर गई, NCPCR करेगी जाँच#Jharkhand #Suicide https://t.co/CkNH8UhAKJ
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 12, 2023
झारखंड भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर मुख्य मंत्री से विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग की है । मरांडी ने कहा है ‘समझ में नहीं आता कि ऐसे विद्यालयों को सनातन के प्रतीकों से इतना द्वेष क्यों है’ ।
एक समाचार सुनकर दिल दहल गया है। धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने अपने यूनिफॉर्म में सुसाइड नोट लिखकर रखा था। खुलासा हुआ है कि छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी, इसे लेकर वहाँ की एक शिक्षिका ने उसे पीटा और अपमानित किया। इससे…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 11, 2023
संपादकीय भूमिका
|