अमेरिका के मंदिरों की सुरक्षा बढाइए ! – हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन
ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? जो अमेरिका भारत के अल्पसंख्यक मुसलमानों पर कथित रूप से अत्याचार बढने की निराधार आवाज उठाती है और भारत विरोधी निराधार प्रलेख (अहवाल) बनाती है, वे स्वत: के देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के श्रद्धाकेंद्रों का रक्षण क्यों नहीं करती ? अब भारत को अमेरिका से इसका स्पष्टीकरण मांगना चाहिए !