Buldhana Wari Hanuman Mandir Theft : बुलढाणा में समर्थ रामदासस्वामीजी द्वारा स्थापित ‘वारी हनुमान मंदिर’ में चोरी !

पुजारी को बांधकर गहने लेकर भाग गये

बुलढाणा – सातपुड़ा की तलहटी में स्थित समर्थ रामदासस्वामी द्वारा स्थापित ११ मारुतियों में से एक ‘वारी हनुमान मंदिर’ में चोरी की घटना सामने आई है । यह मंदिर मध्य प्रदेश की सीमा पर बुलढाणा जिले में स्थित है । मंदिर में चोरी करते समय अज्ञात लुटेरे हनुमान जी की मूर्ति के आभूषण चुरा ले गए ।लुटेरों ने पुजारी को बांध दिया और दानपेटी से लगभग साढ़े पांच किलो चांदी के आभूषण और एक लाख रुपये लूट लिये । घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनाला पुलिस घटनास्थल पर आई और आगे की जांच आरंभ कर दी गई है ।

सातपुड़ा की तलहटी में जागृत हनुमान का प्राचीन मंदिर है । इस स्थान पर कई राज्यों से श्रद्धालु आते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं की भूमि में हिन्दू मंदिर असुरक्षित हैं, यह स्थिति हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक है ! हमें ध्यान देने की आवश्यकता है कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही एकमात्र समाधान है !