DMK’s Thieve Corporator : तमिलनाडु में द्रमुक के नगरसेवक द्वारा आंदोलन के समय महिला नेता के हाथ से सोने की चूडी निकालने का प्रयास

वीडियो प्रसारित होने के बाद नगरसेवक जाकिर हुसैन की आलोचना हो रही है ।

(द्रमुक यानी द्रविड मुनेत्र कळगम् – द्रविड प्रगति संघ)

द्रमुक के नगरसेवक जाकिर हुसैन (दाएं) महिला नेता के हाथ से सोने की चूड़ी निकालने का प्रयास करते हुए

चेन्नई (तमिलनाडु) – द्रमुक के नगरसेवक जाकिर हुसैन ने हिंदी भाषा विरोधी आंदोलन के दौरान शपथ लेते समय बगल में खड़ी महिला नेता के हाथ से सोने की चूड़ी निकालने का प्रयास किया । इस घटना का वीडियो भाजपा द्वारा प्रसारित किया गया है । द्रमुक की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है ।

इस वीडियो में दिख रहा है कि सभी नेता एक हाथ आगे बढ़ाकर शपथ ले रहे हैं । तभी जाकिर हुसैन बगल में खड़ी महिला के हाथ को बार-बार छूते हैं । वे महिला के हाथ से चूड़ी निकालने का प्रयास करते हैं, तभी पास खड़ी दूसरी महिला जाकिर के हाथ पर मारती है और उन्हें पीछे धकेल देती है, लेकिन जाकिर हुसैन बार-बार चूड़ी निकालने का प्रयास करते हैं ।

चोरी और द्रमुक कभी अलग नहीं हो सकते 

के. अण्णामलाई

भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के. अण्णामलाई ने भी संबंधित वीडियो साझा कर लिखा कि वार्ड क्रमांक २५ , कुन्नूर के द्रमुक नगरसेवक ने हिन्दी विरोधी आंदोलन की आड़ में चूड़ी चुराने का प्रयास किया । चोरी और द्रमुक कभी अलग नहीं हो सकते ।

संपादकीय भूमिका 

  • दिनदहाड़े सबके सामने ऐसा घिनौना कृत्य करने में जिन्हें थोडी भी लज्जा न आए, ऐसे व्यक्तियों को लोग कैसे चुनकर लाते हैं ? क्या द्रमुक ऐसे लोगों को पार्टी से निकालकर उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर कारागृह में डालने का साहस दिखाएगी ?
  • देश में अल्पसंख्यक मुस्लिम हमेशा अपराधों में बहुसंख्यक क्यों दिखाई देते हैं ? इसका उत्तर कोई भी धर्मनिरपेक्षवादी कभी नहीं देगा ।