संभल (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के विरुद्ध बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने मामला दायर कर उन पर १ करोड ९१ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है । एम.पी. बर्क के पिता के विरुद्ध भी मामला दायर किया गया है । इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बर्क का समर्थन किया है । सरकार लगातार मुसलमानों के घरों पर छापेमारी कर रही है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी पार्टी के सांसदों के घरों पर भी छापेमारी करनी चाहिए ।
🚨 Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq fined ₹1.91 crore for alleged electricity theft! ⚡
This isn’t just about fines—he should face jail time! 🚔👨⚖️
Strict action is a must against MPs involved in such crimes!
संभल I जियाउर रहमान बर्क
PC: @ZeeNews pic.twitter.com/lSASXrGY6k— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 20, 2024
संपादकीय भूमिकाउन पर न केवल जुर्माना लगाया जाना चाहिए, अपितु उन्हें जेल भी होनी चाहिए ! सांसद रहते हुए ऐसे आपराधिक कृत्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ! |