भोकर (श्रीरामपुर तालुका) गांव में श्री रेणुका माता मंदिर से दान पेटी चोरी !

मंदिर में इससे पहले भी ३ बार चोरी हो चुकी है !

भोकर (श्रीरामपुर तालुका) – यह ज्ञात हुआ है कि गुडी पड़वा की पूर्व संध्या पर श्रीरामपुर तालुका के भोकर गांव में जागृति देवस्थान श्री रेणुका माता मंदिर से दान पेटी चोरी हो गई थी। चोर, मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर लगे लोहे के शटर का ताला तोडकर मंदिर में घुसे। इस प्रकरण में ग्रामीण थाने में अज्ञात अपराधियों  के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया गया है। भोकर के सरपंच प्रताप पटारे, उपसरपंच संदीप गांधले, सदस्यों और ग्राम भक्तों ने चेतावनी दी है कि पुलिस चोरों और दानपेटी की शोध करे, अन्यथा सडक जाम आंदोलन करना पडेगा। (ऐसी चेतावनी क्यों आवश्यक है ? चोरों को बंदी बनाकर कारागृह में बंद करना पुलिस का कर्तव्य है ! – संपादक)

मंदिर में जनता के द्वारा दिए गए अनुदान से निरीक्षण हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। सी.सी.टी.वी के चित्रीकरण में दो चोर रात दो बजे मंदिर में घुसते और दान पेटी उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं । सी.सी.टी.वी. में चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए दीवार से सटकर  पेटी ले जाता हुआ दिखाई दिया। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि चोरों द्वारा  मंदिर का  चोरी से पूर्व  निरीक्षण किया गया था ।

मंदिर से पहले भी हो चुकी है दान पेटी चोरी !

मंदिर में लगी पुरानी दान पेटी चोरों ने चुरा ली थी। वे उसे गांव के तालाब के पास ले गए, उसे तोडा और उसमें रखी राशि लेकर भाग गए। इस घटना के १२ वर्ष उपरांत  एक अद्यतन दान पेटी स्थापित की गई थी। चोर वह दान पेटी भी  गांव के तालाब के किनारे चुरा कर ले गए ; किन्तु दान पेटी तोडने में असफल होने पर चोर उसे वहीं छोडकर भाग गए। कुछ वर्ष पहले भी चोरों उसी दानपात्र को मंदिर से बाहर खींच कर ले गए थे । वहां दान पेटी का निचला हिस्सा काट दिया और उसमें रखी धन राशि की चोरी की ।

संपादकीय भूमिका 

 हिन्दू मंदिरों में लगातार हो रही चोरियां पुलिस की अक्षमता दर्शाती हैं! मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में विफल रहने वाली पुलिस की अकर्मण्यता  लज्जास्पद  है !