५ में से १ नवयुवक सामाजिक माध्यमों पर अपने नग्न छायाचित्र प्रसारित करता है !
बच्चों का ऑनलाइन यौनशोषण न हो; इसके लिए संगणकीय प्रणाली बनानेवाले गैरसरकारी प्रतिष्ठान ‘थॉर्न’ने एक ब्योरा प्रकाशित किया है, जिसमें यह कहा गया है कि ५ में से १ नवयुवक सामाजिक माध्यमों पर अपने नग्न छायाचित्र प्रसारित करता है ।