५ में से १ नवयुवक सामाजिक माध्यमों पर अपने नग्न छायाचित्र प्रसारित करता है !

रसातल को पहुंचती हुई नैतिकता !

लॉस एंजलिस (अमेरिका) – बच्चों का ऑनलाइन यौनशोषण न हो; इसके लिए संगणकीय प्रणाली बनानेवाले गैरसरकारी प्रतिष्ठान ‘थॉर्न’ने एक ब्योरा प्रकाशित किया है, जिसमें यह कहा गया है कि ५ में से १ नवयुवक सामाजिक माध्यमों पर अपने नग्न छायाचित्र प्रसारित करता है ।

१. ऐसी घटनाओं में ये लडके सव्यं ही ऐसे छायाचित्र प्रसारित करते हैं, साथ ही वे उनके मित्रों-सखियों की मांग पर भी ऐसा करते हैं । कभी-कभी ऐसा करने के लिए उन पर दबाव भी बनाया जाता है । ऐसे अधिकांश बच्चों को ‘आगे जाकर ये छायाचित्र कहांतक पहुंचनेवाले हैं ?’, यह ज्ञात नहीं होता ।

२. ‘थॉर्न’ ने यह ब्योरा बनाने के लिए वर्ष २०१९ के उपरांत ९ से १७ वर्ष आयुसमूह के १ सहस्र से भी अधिक लडकों से बातचीत की । वर्ष २०१९ के उपरांत इस प्रकार के छायाचित्रों को प्रसारित करने की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है ।