ट्विटर के नए नियमों में ‘स्वस्तिक’ को बताया घृणा का प्रतीक !

हिन्दुओं की ओर से परिवर्तन करने की मांग !

नई देहली – ट्विटर ने हाल ही में उसके नियमों में कुछ बदलाव किए हैं । जिसमें उसनें ‘स्वस्तिक’ को नाजी का चिन्ह बताते हुए ‘घृणा का प्रतीक’ कहा है । इस पर सामजिक माध्यमों द्वारा हिन्दुओं की ओर से ‘स्वस्तिक और नाजी के ‘हुक्ड क्रॉस’ में भेद है’, ऐसा कहते हुए स्वास्तिक की बजाय ‘हुक्ड क्रॉस’ को ट्विटर से हटाने की मांग की है ।

अमेरिका के हिन्दू संगठन ‘हिन्दू अमेरिकन फाऊंडेशन’ ने ट्वीट कर कहा है, ‘आपको नियमों में किए बदलाव पर विचार करना चाहिए और हिन्दुओं की श्रृद्धा होनेवाले स्वस्तिक चिन्ह को नाजी का ‘हेकेनक्रेज’ अथवा ‘हुक्ड क्रॉस’ से अलग दिखाना चाहिए ।’ साथ ही इस ट्वीट के साथ हिन्दुओं के स्वस्तिक के विषय में संपूर्ण जानकारी होने वाली ‘लिंक’ भी दी है ।