‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया खातों पर बंदी का आदेश

नई देहली – केंद्र सरकार ने ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पी.एफ्.आई.) और उसके ८ सहयोगी संगठनों की वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है । फेसबुक और ट्वीटर को पी.एफ्.आई. से संलग्न सभी खातों को बंद करने के लिए कहा गया है । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन संगठनों द्वारा अवैध प्रचार रोकने के लिए यह कार्यवाही की गई है । सरकार ने इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है ।

प्रतिबंधित संगठनों को किसी भी प्रकार का प्रसिद्धिपत्रक प्रसारित करने पर रोक लगा दी है । ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पी.एफ्.आई.), ‘रिहैब इंडिया फाउंडेशन’ (आर.आइ.एफ्.) और ‘ऑल इंडिया इमाम कौन्सिल (एआइआइसी) की वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनके वॉट्सप खातों पर भी निगरानी रखी जाएगी तथा उनकी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।