मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल सहित तीन को बाहर निकाला
नई देहली – प्रसिद्ध उद्योगपति इलॉन मस्क ट्विटर कंपनी के मालिक हो गए हैं । इसके उपरांत उन्होंने तुरंत ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, कानून विभाग के प्रमुख विजया गड्डे और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर निकाल दिया है । इनके सहित कुछ कर्मचारियों को भी काम से निकाले जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
Dear Twitter Advertisers pic.twitter.com/GMwHmInPAS
— Elon Musk (@elonmusk) October 27, 2022
इलॉन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, भविष्य के नागरिकों के लिए एक डिजिटल चौक होना आवश्यक है, इसी कारण ही मैंने ट्विटर खरीदा है । इस स्थान पर विविध विचार प्रक्रिया के लोग हिंसा टालकर वादविवाद कर सकेंगे । वर्तमान में समाज के कट्टर वामपंथियों और कट्टर दक्षिण पंथियों में बंटने का डर है । इस कारण समाज में घृणा और फूट बढती जाएगी ।