ट्विटर पर ‘#BoycottPathan’ यह ‘हैशटैग ट्रेंड’ !
(‘हैशटैग ट्रेंड’ करना, अर्थात एक ही विषय पर चर्चा करने के लिए प्रेरित करना )
नई देहली – सामाजिक माध्यमों द्वारा अभिनेता आमीर खान के ‘लाल सिंह चढ्ढा’ चलचित्र का बहिष्कार करने का अभियान आयोजित किए जाने के पश्चात इस चित्रपट को अल्प प्रतिसाद प्राप्त हुआ है । तत्पश्चात अब सामाजिक माध्यमों द्वारा अभिनेता शाहरूख खान के आगामी ‘पठान’ चलचित्र का बहिष्कार करने का आवाहन किया जा रहा है । ट्विटर पर ‘#BoycottPathan’ ‘हैशटैग ट्रेंड’ आरंभ हुआ; किंतु इस बहिष्कार के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई । यह चलचित्र २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होनेवाला है ।
After #BoycottLaalSinghChaddha trend, social media users target #ShahRukhKhan’s #Pathaan https://t.co/NFJBvjOf6A
— DNA (@dna) August 14, 2022
ट्विटर पर कुछ लोगों का कहना है कि इस चलचित्र में अभिनेत्री दीपिका पदुकोण की भूमिका होने के कारण यह बहिष्कार व्यक्त किया जा रहा है । इससे पूर्व उसने जे.एन.यू.में साम्यवादी विचारसरणी के छात्र संगठन के आंदोलन को पुष्टि दी थी ।