बांग्लादेश सरकार ‘अदानी पॉवर’ सहित अनेक बिजली उत्पादन समझौतों की जांच करेगी !
अमेरिका में जब तक डॉनल्ड ट्रम्प के हाथ में सत्ता नहीं आती, तब तक अमेरिका का भारतद्वेषी बाइडन सरकार ट्रम्प का समर्थक माना जानेवाले भारत तथा भारतीय लोगों को कष्ट देता रहेगा, यही इस घटना से ध्यान में आता है !