८ की अपेक्षा ९ जून को हो सकती है शपथविधि
नई देहली – ऐसा कहा गया है कि नरेंद्र मोदीजी की प्रधानपद की शपथविधि हेतु पडोसी देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। यह शपथविधि समारोह ८ अथवा ९ जून को होगा। अभी तक यह दिनांक अंतिम नहीं है।
श्रीलंका के अध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, साथ ही मारीशस एवं भूटान के प्रमुख शपथविधि समारोह में सम्मिलित होंगे। श्रीलंका के अध्यक्ष विक्रमसिंघे ने चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री मोदीजी का अभिनंदन करने हेतु दूरभाष किया था। इस समय मोदीजी ने उन्हें शपथविधि समारोह में उपस्थित रहने का निमंत्रण दिया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से दूरभाष पर किए संभाषण में मोदीजी ने उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने भी मोदीजी को दूरभाष कर उनका अभिनंदन किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं रूस के राष्ट्रपति पुतीन ने भी प्रधानमंत्री मोदीजी को दूरभाष कर उनके विजय के लिए अभिनंदन किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, मालदीव, फ्रांस, इजरायल, जापान सहित कुल ९० से अधिक नेताओं ने मोदीजी का अभिनंदन किया है।