श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके का भारत को आश्वासन
कोलंबो (श्रीलंका) – भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मिले । उनके साथ हुई बैठक में श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘समृद्ध श्रीलंका का स्वप्न साकार करने के लिए और नागरिकों की आकांक्षाएं पूर्ण करने के लिए भारत का आर्थिक सहयोग महत्व का है । ‘भारत का हित ध्यान में रखकर, श्रीलंका के भूभाग का उपयोग भारत-विरोधी गतिविधियां करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी ।’ बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए लगातार सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ‘भारत द्विपक्षीय कर्ज पुनर्रचना के विषय में श्रीलंका के साथ सामंजस्य समझौता करेगा और निजी बाण्डधारकों के ऋण पुनर्रचना समझौते का समर्थन करेगा ।
India-Sri Lanka Relations: Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake assures India: "No Sri Lankan land will be used against India."
But should India trust this statement?
Dissanayake's pro-China stance and anti-India leanings raise concerns.
It would be wise for India to… pic.twitter.com/ulWDqoTsoK
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 5, 2024
संपादकीय भूमिकादिसानायके के विषय में कहा जाता है कि वे चीन समर्थक और भारत विरोधी हैं । इसलिए, उनके इस वक्त वक्तव्य पर कितना भरोसा करना चाहिए ? भारत के लिए श्रीलंका से सतर्क रहना ही उचित ! |