Russian Missile Strikes : रूस ने यूक्रेन में भारतीय औषधि कंपनी के गोदाम पर किया आक्रमण

कीव (यूक्रेन) – रूस द्वारा किए गए क्षेपणास्त्र आक्रमण में यूक्रेन में एक भारतीय औषधि कंपनी ‘कुसुम’ के गोदाम में आग लग गई । भारत में यूक्रेनी दूतावास ने आरोप लगाया है कि ‘भारत के साथ विशेष मित्रता का दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय प्रतिष्ठानों पर आक्रमण कर रहा है ।’ भारत तथा रूस ने अभी तक इस आक्रमण पर कोई विधान नहीं किया है ।