हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी ने लिया गरबा कार्यक्रम में सहभाग !
एक ओर हिन्दुओं के देवी-देवताओं का अपमान करना और दूसरी ओर उन्हीं देवताओं के त्योहारों में भाग लेना, ऐसे दोमुंही बातें करनेवालों को अनुमति मिलती ही कैसे है ? हिन्दुओं को कब ध्यान में आएगा कि ऐसी आत्मघाती, सहनशीलता और गांधीगिरी इतने वर्षाें से भारी पडी है ? अब फारुकी को गरबा-स्थल पर प्रवेश देनेवाले हिन्दुओं के विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग करनी चाहिए !