ई सिगरेट अर्थात क्या ?ई-सिगरेट अथवा ‘वाष्पयुक्त सिगरेट’ यह बैटरी पर चलने वाला उपकरण है । सिगरेट के पर्याय के रुप में ‘ई सिगरेट’ की ओर देखा जाता है । ई सिगरेट द्वारा निर्माण हुई भाप श्वास के रास्ते शरीर में जाने पर तम्बाकू के धुंए समान स्वाद और शारीरिक संवेदना संबंधित व्यक्ति को मिलती है । |
मुंद्रा (गुजरात) – राजस्व विभाग के गुप्तचर पथक ने यहां के मुंद्रा बंदरगाह पर छापा मारकर ४८ करोड रुपए की ‘ई सिगरेट’ जप्त की । यहां ई सिगरेट की तस्करी होने की जानकारी पथक को मिली थी । इसके अनुसार ही यह छापा मारा गया था । एक कंटेनर से जमीन पोछने के ‘मॉप्स’ मंगवाने की जानकारी पुलिस को मिली थी; लेकिन प्रत्यक्ष में इस कंटेनर के कुछ बक्सों में ई सिगरेट मिली । इसमें कुल २ लाख ई सिगरेट मिली । इन ई सिगरेटों को चीन में बनाया गया था ।
Gujarat: E-cigarettes worth Rs 48 crore seized by Directorate of Revenue Intelligence https://t.co/9zdnouWYAZ
— TOI Ahmedabad (@TOIAhmedabad) September 19, 2022
संपादकीय भूमिकाइससे पूर्व भी इस बंदरगाह पर करोड रुपए के नशीले पदार्थ मिले थे । ऐसे बंदरगाह पर अब नियमित कडी जांच करने की आवश्यकता है ! |