आम आदमी दल के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भगवान कृष्ण को ‘राक्षस’ कहा  !

गोपाल इटालिया

कर्णावती (गुजरात) : आम आदमी दल के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के विरुद्ध भगवान श्री कृष्ण को राक्षस कहने का प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । द्वारका में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘अब अरविंद केजरीवाल अर्जुन के रूप में भगवान कृष्ण और भाजपा जैसे राक्षसों से उनकी रक्षा करने के लिए आए हैं’। अहीर समुदाय के सदस्य अमित भाई डांगर द्वारा आरोप लगाने के उपरांत प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । इससे पूर्व, वर्ष २०२१ में इटालिया ने श्री सत्यनारायण कथा और श्रीमद भागवत की भी निंदा की थी ।

इस प्रकरण में भगवान कृष्ण में आस्था रखने वाले मालधारी समुदाय के नेता खिलन रबारी ने कहा कि मालधारी समाज भगवान कृष्ण का अपमान सहन नहीं करेगा । मालधारी समुदाय उन्हें तब तक क्षमा नहीं करेगा जब तक कि इटालिया द्वारका के गोमती घाट पर जाकर भगवान कृष्ण से क्षमायाचना नहीं करते ।

संपादकीय भूमिका 

  • जिन्हें यह नहीं ज्ञात कि ‘भगवान कौन और राक्षस कौन?’  वे समाज को क्या दिशा देंगे ? ऐसी राक्षसी मानसिकता वाले राजनेताओं को आजीवन कारागृह में डाल देना चाहिए !
  • देश में विभिन्न माध्यमों द्वारा हिन्दू देवताओं का निरंतर अपमान रोकने के लिए कडा कानून बनाना अति आवश्यक  है !