अरब देश में कूडेदान पर प्रधानमंत्री मोदीजी का छायाचित्र !
अरब देश का एक छायाचित्र वर्तमान में सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हो रहा है । उसमें कूडेदान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का छायाचित्र लगाया गया है । उस पर बूट के ठप्पे उभरे हुए दिखाई देते हैं । कांग्रेस ने इस संदर्भ में ट्वीट कर टिप्पणी की है ।