प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा शाहबाज शरीफ को बधाई ! (शुभेच्छा)

प्रांत आतंकवाद मुक्त होने पर विकास सूत्रों पर ध्यान दे सकेंगे !

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने पाक के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को ट्वीट कर शुभेच्छाएं दीं । उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने जानेपर शाहबाज शरीफ को बधाई ! भारत को शांती तथा स्थिरता अपेक्षित है तथा यह प्रांत आतंकवाद मुक्त रहेगा, ऐसी अपेक्षा है ।

ऐसा होनेपर हम विकास के सूत्रों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे तथा उस माध्यम से अपने लोगों का भला करने के साथ साथ उन्हें संपन्नता भी प्रदान कर सकेंगे ।’

पाक के शहाबाज शरीफ द्वारा प्रधानमंत्री मोदीजी की शुभेच्छाओं का उत्तर `पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध रखने हेतु इच्छुक !’

एक हाथ से ताली कभी नहीं बजती । पाक द्वारा शांतिपूर्ण संबंध रखने की जितनी भी बातें की जाए, वे केवल कहने-सुनने की बातें हैं, यह सारी दुनिया जानती है । उससे शाहबाज शरीफ भी अपवाद नहीं हैं ! – संपादक

पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदीजी की शुभेच्छाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘शुभेच्छा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी का धन्यवाद ! पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण तथा सहयोगी संबंध रखने का इच्छुक है। जम्मू-कश्मीर सहित सभी प्रलंबित सूत्रों पर समाधान निकालना आवश्यक है । पाकिस्तान ने आतंकवाद के विरोध में युद्ध करते हुए दिए प्राणों के बलिदान को पूरी दुनिया जानती है । आइए शांति की सुरक्षा करें तथा लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर ध्यान दें ।‘