‘भारत की मोदी सरकार ‘मुसलमान होना’ यह गुनाह है ऐसा ठहरा रही है !’

अमेरिका की महिला सांसद इल्हान उमर का निरर्थक आरोप !

  • भारत में मुसलमानों पर कोई भी अत्याचार न होने पर विश्व स्तर पर भारत की अपकीर्ति करने के लिए ही इस प्रकार के आरोप किए जाते हैं, यह ध्यान में लें ! – संपदाक
  • भारत में पिछले अनेक दशकों से काँग्रेस का राज्य होते हुए और आज भी बंगाल, केरल आदि राज्यों में हिन्दुओं पर धर्मांधों की ओर से अत्याचार होने पर भी इल्हान उमर इस विषय में एक भी शब्द नहीं निकालती ! – संपदाक

वॉशिंगटन (अमेरिका) – भारत की मोदी सरकार किसी व्यक्ति का ‘मुसलमान होना’ यह गुनाह ठहरा रही है, ऐसा निरर्थक आरोप अमेरिका की महिला सांसद इल्हान उमर ने किया । अमेरिका ने भारत को दी सहायता के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बायडेन के प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किया । उमर ने ट्वीट कर यह टिप्पणी की है । उन्होंने कहा कि, मानवाधिकार का हनन होने पर भी बायडेन प्रशासन मोदी सरकार पर टिप्पणी करना क्यों टाल रही है ?

उमर ने बायडेन सरकार के उप विदेश सचिव वेंडी शर्मन को पूछा, ‘अमेरिकी सरकार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का समर्थन क्यों कर रही है ?’ इस पर शर्मन ने कहा कि, हमारी सरकार को विश्व के प्रत्येक धर्म, प्रत्येक जाति, प्रत्येक वंश, विविधता की प्रत्येक गुणवत्ता के समर्थन में खडे रहना चाहिए, इस विषय में मैं सहमत हूं ।