जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई, तब से पुरातत्व विभाग की स्थिति लकवासमान हो गई है
अयोध्या में रामजन्मभूमि के उत्खनन में बहुमूल्य भूमिका अपनानेवाले भारतीय पुरातत्व विभाग के भूतपूर्व अधिकारी तथा पुरातत्व तज्ञ के.के. मोहम्मद की आत्मकथा रूप में ‘ऐन इंडियन आइएम’ ( मैं भारतीय हूं ) नामक पुस्तक प्रकाशित हुई है ।