World Meditation Day : ‘२१ दिसंबर’ को ‘विश्व ध्यान दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
भारत, लिकटेंस्टीन, श्रीलंका, नेपाल, मैक्सिको और अंडोरा देशों के एक समूह ने १९३ सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव लाया। इन देशों ने इस प्रस्ताव से जुडी सारी जानकारी संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के समक्ष प्रस्तुत की।