अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ्. केनेडी की हत्या से संबंधित गुप्त कागदपत्र सार्वजनिक किए जाएंगे !

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का आश्वासन 

  • अमेरिकी राजनीति में भूकंप की संभावना 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ्. केनेडी की हत्या से संबंधित गुप्त कागदपत्रों को सार्वजनिक करने का पुनः एक बार आश्वासन दिया है । अपने पिछले कार्यकाल में भी ट्रम्प ने यह आश्वासन दिया था; परंतु उस समय उन्होंने उसे पूरा नहीं किया । अब उन्होंने पुनः एक बार एक ‘पॉडकास्ट’के माध्यम से (वीडियो भेंटवार्ता से) यह सूचित किया है कि आनेवाली नई सरकार यह काम करेगी । यदि ऐसा हुआ, तो उसके कारण अमेरिका की राजनीति में भूकंप आने की संभावना बताई जा रही है ।

१. विगत ५० वर्षाें से केनेडी की हत्या का षड्यंत्र रचे जाने के अनेक दावे किए जा रहे हैं ।

२. विशेष बात यह कि जॉन एफ्. केनेडी के भांजे रॉबर्ट एफ्. केनेडी का भी ट्रम्प सरकार में समावेश है । रॉबर्ट ने भी इन गुप्त कागदपत्रों को सार्वजनिक करने की मांग की है ।

३. ट्रम्प ने इस ‘पॉडकास्ट’ में बताया कि उनके पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार के पूर्व विदेश सचिव माईक पोंपियो सहित अनेक लोगों ने इन गुप्त कागदपत्रों को सार्वजनिक न करने का सुझाव दिया था तथा ऐसा करने के पीछे उन्होंने सुरक्षा का कारण दिया था ।

वर्ष १९६३ में जॉन एफ्. केनेडी की हुई थी हत्या !

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ्. केनेडी की हत्या का प्रकरण अमेरिका के इतिहास के सबसे चर्चित प्रकरणों में से एक है । २२ नवंबर १९६३ को टेक्सास के डैलस में एक मोटरगाडी में गोलियां मारकर उनकी हत्या की गई थी । इस गोलीबारी की घटना में ली हार्वे ओसवाल्ड नाम के एक पूर्व सरकारी अधिकारी को बंदी बनाया गया था, तथापि उसे बंदी बनाए जाने के मात्र २ दिन उपरांत ही जब ओसवाल्ड पुलिस हिरासत में था, उस समय नाईट क्लब के मालिक जैक रुबी ने गोलियां मारकर ओसवाल्ड की हत्या की थी । इस हत्या से केनेडी हत्या के घटना से संबंधित अनेक प्रश्न अनुत्तरित ही रह गए ।