‘BRICS’ Membership Denied To Pakistan : पाकिस्तान को ‘ब्रिक्स’ की सदस्यता न मिलने से पाकिस्तानी जनता क्रुद्ध !
क्या ब्रिक्स की सदस्यता मिलने हेतु पाकिस्तान योग्य भी है ? जिस देश को विश्व द्वारा ‘आतंकवादी देश’ घोषित कर उसका बहिष्कार करने की आवश्यकता है, ऐसे देश को आर्थिक दृष्टि से सशक्त देशों की सदस्यता क्यों दी जाए ?