(कहते हैं) ‘फिलिस्तीन और काश्मीर को स्वतंत्र करने के लिए अणु बम डालें !’ – पाकिस्तानी सांसद का वक्तव्य
फिलिस्तीन और काश्मीर स्वतंत्र करने के लिए पाक सरकार ने अणु बम डालना चाहिए, ऐसा वक्तव्य पाकिस्तान के सांसद मौलाना चित्राली ने पाकिस्तान की संसद में किए । चित्राली ने आगे कहा कि, ‘‘हमने अणु बम क्या संग्रहालय में रखने के लिए तैयार किया है ? यदि हम फिलिस्तीन और काश्मीर को स्वतंत्र नहीं कर सकते, तो हमें मिसाइल, अणु बम और सेना की कुछ भी आवश्यकता नहीं ।’’