(कहते हैं) ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों में, मंदिरों की तोडफोड एवं बलात्कार की घटनाएं हुई ही नहीं !’ – बांग्लादेश के विदेश मंत्री
बांग्लादेश सरकार अपनी लज्जा बचाए रखने के लिए इस प्रकार का असत्य दावा कर रही है, यह बताने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं है । जो विश्व ने देखा है, उसे सीधे अस्वीकार करना असत्यता ही है । हिन्दुओं को लगता है, कि भारत को विश्व समिति से इसकी जांच की मांग करनी चाहिए, जिससे सत्य संसार के सामने आ जाएगा !