बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों के प्रकरण में, मुख्य सूत्रधार सहित ६८३ व्यक्तियों को बंदी बनाया गया !

ऐसे व्यक्तियों को कठोर दंड मिले, इसलिए, भारत को बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए !– संपादक

प्रतिकात्मक छायाचित्र

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में नवरात्रि के समय धर्मांधों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए आक्रमण के प्रकरण में, अब तक ६८३ लोगों को बंदी बनाया गया है । पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर मामुन मंडल को बंदी बना लिया है । आरोपी मामुन मंडल ‘इस्लामिक छात्र शिविर’ (इस्लामिक स्टूडेंट कैंप) का कार्यकर्ता है । यह संगठन, कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी की शाखा है । स्थानीय मौलवी उमर फारूक को भी बंदी बना लिया गया है । इससे पूर्व, पुलिस ने मुख्य सूत्रधार शौकत मंडल को बंदी बनाया था । उसने न्यायालय में दंगा भडकाने की बात स्वीकार भी की है ।

पीरगंज पुलिस थाने के प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया, कि आरोपी मामुन ने पेट्रोल फेंक कर हिन्दुओं के घरों में आग लगा दी थी । पुलिस ने नोआखली में हुई हिंसा के प्रकरण में, ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ के एक नेता सहित ११ लोगों को बंदी बनाया है ।