‘७२ हूरें’ चलचित्र (फिल्म) के दिग्दर्शक संजय चौहान को सामाजिक माध्यम से जान से मारने की धमकियां !

चलचित्र को मुसलमानविरोधी कहते हुए उसकी आलोचना

(७२ हुरें, यह इस्लामी संकल्पना है । उसके अनुसार इस्लाम का कट्टरता से पालन करनेवालों के स्वर्ग जाने पर उन्हें ७२ सुंदर युवतियों का सान्निध्य मिलता है ।)

चलचित्र के दिग्दर्शक संजय पूरणसिंह चौहान

मुंबई – बहुप्रतिक्षित चलचित्र ‘७२ हूरें’ प्रदर्शित होने से पहले चलचित्र के दिग्दर्शक संजय पूरणसिंह चौहान को सामाजिक माध्यमों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं । यह चलचित्र मुंबई पर आतंकवादी आक्रमण पर आधारित है । इस चलचित्र को मुसलमानविरोधी कहते हुए उसकी आलोचना की जा रही है । दिग्दर्शक संजय चौहान की अपरिमित क्षति पहुंचाने की धमकी दी गई है । ‘७२ हूरें’ चलचित्र ७ जुलाई २०२३ को प्रदर्शित होनेवाला है । इस चलचित्र में पवन मल्होत्रा एवं अमीर बशीर मुख्य भूमिका में हैं ।

१. रशिद खान ने यह कहते हुए संजय चौहान को धमकाया है कि ‘अब तुम्हारा समय आ गया है’ !

२. सामाजिक माध्यमों का उपयोग करनेवाले एक अन्य धर्मांध ने संजय चौहान की मां पर बलात्कार करने की धमकी दी है ।

३. मुशर्रफ अहमद ने चौहान को ‘सुअर’ और ‘हिजडा’ (नपुंसक) कहा है ।

४. कुछ धर्मांध मुसलमानों ने दिग्दर्शक संजय चौहान का विरोध करने के बहाने हिन्दुओं के श्रद्धास्थानों पर आक्रमण किया है ।

५. शबनम नामक महिला ने संजय चौहान की मृत्यु के लिए प्रार्थना की ।

६. प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री सबीहा शेख ने ‘७२ हूरें’ चलचित्र के निर्माताओं को मुसलमानविरोधी कहते हुए उनकी आलोचना की है ।

संपादकीय भूमिका 

अभिव्यक्तिस्वतंत्रता की ढींगें मारनेवाले ऐसे समय पर किस बिल में छिपकर बैठ जाते हैं ?