Sambhal Mutawalli Arrested : संभल (उत्तर प्रदेश) में मिले प्राचीन कुओं की खुदाई का विरोध करने पर मस्जिद प्रमुख को बंदी बनाया

संभल (उत्तर प्रदेश) – संभल जिले में चल रहे अतिक्रमण विरोधी और पुरावशेषों की खोज में बाधा डालने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक मस्जिद के मुतवल्ली (मस्जिद के प्रबंधक) को बंदी बनाया । मुतवल्ली को बंदी बनाने के उपरांत कुएं की खुदाई फिर से आरंभ की गई ।

इस मुतवल्ली का नाम अमीर था और उसने यहां मिले प्राचीन कुएं की खुदाई का विरोध किया था । स्थानीय हिन्दुओं ने उनका विरोध किया । इस प्रकरण में पुलिस में शिकायत प्रविष्ट होने के बाद उन्हें बंदी बना लिया गया । यह प्रकरण कोतवाली क्षेत्र का है ।

संपादकीय भूमिका 

यदि उन्हें कठोर दंड देने का प्रयास करेंगे, तो ही केवल अन्य लोग डरेंगे !