संभल (उत्तर प्रदेश) – संभल जिले में चल रहे अतिक्रमण विरोधी और पुरावशेषों की खोज में बाधा डालने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक मस्जिद के मुतवल्ली (मस्जिद के प्रबंधक) को बंदी बनाया । मुतवल्ली को बंदी बनाने के उपरांत कुएं की खुदाई फिर से आरंभ की गई ।
The Mutawalli of a mosque opposing the excavation of ancient wells discovered in Sambhal (Uttar Pradesh) has been arrested.
Efforts must be made to impose strict punishment on such individuals; only then will it serve as a deterrent for others!#ReclaimTemples #FreeHinduTemples pic.twitter.com/1UAhImGZUb
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 27, 2024
इस मुतवल्ली का नाम अमीर था और उसने यहां मिले प्राचीन कुएं की खुदाई का विरोध किया था । स्थानीय हिन्दुओं ने उनका विरोध किया । इस प्रकरण में पुलिस में शिकायत प्रविष्ट होने के बाद उन्हें बंदी बना लिया गया । यह प्रकरण कोतवाली क्षेत्र का है ।
संपादकीय भूमिकायदि उन्हें कठोर दंड देने का प्रयास करेंगे, तो ही केवल अन्य लोग डरेंगे ! |