जम्मू (जम्मू-कश्मीर) – गायों को मारकर हिन्दू क्षेत्रों में फेंककर दंगा भडकाने के प्रयास करने वाले तीन गोत्सकरों को पुलिस ने बंदी बनाया । इन आरोपियों ने जम्मू के नगरोटा में भी ऐसी ही प्रयास किए थे । पुलिस द्वारा बंदी बनाये गए तस्करों के नाम मुख्तियार अहमद, तारिक हुसैन तथा आरिफ हैं । ये तीनों कई दिनों से पशु तस्करी में संलिप्त थे । वे पशु तस्करी के लिए क्रूरतापूर्वक गायों को ट्रकों में भरते थे। ये तस्कर मृत गायों को हिन्दू बहुल क्षेत्रों में फेंक देते थे । २४ दिसंबर को उन्होंने नगरोटा में जगती-राजपुर रोड पर मृत गायों को फेंक दिया था ।
3 Mu$!ims arrested in Jammu for throwing dead cows in Hindu-majority areas, to incite riots.
This incident makes it clear as to who incites riots in India and why ! But those who say ‘Mu$!ims are insecure in India’ are now silent !#Hindus #ATTACK #hinduism pic.twitter.com/3SLr7o9RP9
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 27, 2024
मुख्तियार कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है, जबकि आरिफ और तारिक जम्मू के रियासी क्षेत्र के रहने वाले हैं । पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया । उनका ट्रक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है । पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि २ महीने पहले भी इन तीनों ने जगती क्षेत्र में एक मरी हुई गाय फेंकी थी । इसके उपरांत आक्रोशित हिन्दुओं ने घटना की निंदा की । उन्होंने यह भी कहा कि वे गाय फेंककर हिन्दू – मुस्लिम दंगे भडकाना चाहते थे ।
संपादकीय भूमिकाइससे पता चलता है कि भारत में दंगे कौन और क्यों करता है ! ‘भारत में मुसलमान असुरक्षित हैं’ कहने वाले ऐसी घटनाओं पर चुप रहते हैं ! |