Akhada Parishad On Pannu’s Threat : महाकुंभ मेले में आने की हिम्मत की, तो मारकर भगा देंगे !

  • अमेरिका से पुरुस्कृत खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अखाड़ा परिषद की चेतावनी

  • पन्नू ने महाकुंभ मेले में खलिस्तानी आतंकियों को मारने का बदला लेने की दी है धमकी !

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी व खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्न

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – अमेरिका से पुरुस्कृत खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में एक वीडियो प्रसारित कर ‘महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान के दिन पीलीभीत में मारे गए खलिस्तानियों की मौत का बदला’ लेने की धमकी दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने प्रसार माध्यम से बात करते हुए कहा कि हम ऐसे सिरफिरे लोगों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं ।

अगर पन्नू नाम का कोई व्यक्ति हमारे महाकुंभ में आने की हिम्मत करेगा तो उसे डंडे मारकर भगाया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि यह माघ मेला है, जहां सिख और हिंदू सभी एक हैं। पन्नू ने हमें अलग करने की जो बात कही वह सही नहीं है । पन्नू के बंटवारे को बढ़ावा देने के प्रयास बेबुनियाद है । नागा साधुओं की तरह ही सिख समुदाय में भी साधु होते हैं। ये दोनों एक ही हैं। ये सनातन के सिपाही हैं ।