न्यूयॉर्क में लोगों पर फायरिंग करनेवाले ६२ वर्षीय आरोपी बंदी !
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाके में एक मेट्रो स्टेशन पर १२ अप्रैल को एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में न्यूनतम १० लोग घायल हो गए । इस घटना के सिलसिले में फ्रैंक जेम्स नामक ६२ वर्षीय व्यक्ति को बंदी बना लिया गया है ।