न्यूयॉर्क (अमेरिका) – न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाके में एक मेट्रो स्टेशन पर १२ अप्रैल को एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में न्यूनतम १० लोग घायल हो गए । इस घटना के सिलसिले में फ्रैंक जेम्स नामक ६२ वर्षीय व्यक्ति को बंदी बना लिया गया है ।
62-year-old suspect arrested in New York subway attack, charged with terror offence https://t.co/CdK8jKoLDZ
— The Times Of India (@timesofindia) April 14, 2022
जेम्स ने अपने कई वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए थे । इसमें उन्होंने कई आपत्तिजनक टिप्पणी की, उन्होंने न्यूयॉर्क के मेयर की भी आलोचना की । यूट्यूब ने १३ अप्रैल को उसके चैनल के विरुद्ध कार्रवाई कर, १३ अप्रैल को उसे बंद कर दिया ।