(कहता है) ‘यदि चीन भारत पर आक्रमण करे, तो रूस भारत का समर्थन नहीं करेगा !’ – अमेरिका

भारत-रूस की रूस से दीर्घकाल मित्रता होने के कारण अमेरिका को बहुत ही कष्ट हो रहा है । इसिलिए अमेरिका ऐसे विधान कर भारत को डराने का प्रयास कर रहा है । यह भी कोई कहने की बात हुई ।  – संपादक

भारत के परराष्‍ट्र सचिव श्री. हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिका के उपराष्‍ट्रीय रक्षा परामर्शदाता (सलाहकार) दलीप सिंह

वाशिंग्‍टन (अमेरिका) – रूस एवं चीन में बहुत गहरी मित्रता है । वर्तमान में ये दोनों देश बहुत ही निकट आ गए हैं । अमेरिका के उपराष्‍ट्रीय रक्षा परामर्शदाता (सलाहकार) दलीप सिंह ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा, भारत इस भ्रम में न रहे कि यदि चीन भारत पर आक्रमण करता है, तो रूस भारत का समर्थन करेगा । श्री. दलीप सिंह कुछ दिनों के लिए भारत की यात्रा पर आनेवाले हैं । उससे पूर्व ही उन्होंने यह विधान किया है । इससे पहले भारत के परराष्‍ट्र सचिव श्री. हर्षवर्धन श्रृंगला ने उनसे भेंट की है । इस भेंट के पश्चात दलीप सिंह ने कहा कि भारत को रूस-चीन की मित्रता के संदर्भ में टिप्पणी करना आवश्यक है ।

रूस ने भारत से सस्‍ता तेल देने के प्रस्‍ताव के संदर्भ में पूछा था, तब दलीप सिंह ने कहा, ‘‘वैश्विक निर्बंध लादा गया हो, ऐसी कोई भी वस्तु भारत रूस से न ले । ऐसी वस्तुओं के व्‍यापार में बढोतरी हुई है, ऐसा दिखना नहीं चाहिए ।’’