भारत के प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा इमरान खान पाकिस्तान के लिए अधिक खतरनाक ! – पाकिस्तान के रक्षामंत्री
आसिफ ने कहा, “इमरान खान, यह सबसे बडे बदमाश हैं । वह अपने देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और ९ मई यह इसका सबसे बडा साक्ष्य है ।” ९ मई के दिन इमरान खान को बंदी बनाए जाने के उपरांत पाकिस्तान में बडी हिंसा हुई थी ।