भूकंप के कारण तुर्की की अर्थव्यवस्था को झटका
आर्थिक संकट के समय तुर्की में आए भूकंप के कारण वहां की अर्थव्यवस्था को बडा झटका लगा है । वहां की मुद्रा ‘लिरा’ के मूल्य में गिरावट हुई है । अमेरिका के भूगर्भ विशेषज्ञों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण १ अरब डॉलर (लगभग ८ सहस्र करोड रुपए) की हानि होने का अंदाजा है ।