ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र के लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल ! – आचार्य डॉ. अशोक कुमार मिश्र, सभापति, विश्व ज्योतिष महासंघ, बिहार

आचार्य डॉ. अशोक कुमार मिश्र

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना केवल हिन्दुओं के लिए ही नहीं, अपितु अखिल मानवजाति के लिए आवश्यक है । हिन्दू राष्ट्र संपूर्ण मानवजाति एवं सृष्टि को बचा सकता है । ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र के लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल है । आगामी समय आपातकाल होने से हमारी रक्षा के लिए सभी को साधना बढाकर सतर्कता रखना आवश्यक है ।

१. भगवान श्रीकृष्णजी ने अपनी कनिष्ठिका (छोटी उंगली) पर गोवर्धन पर्वत उठाया था । तब सभी गोपियों ने उसे अपनी लकडियां भी लगाइ थी । तब उन्हें लगा, ‘श्रीकृष्णजी यह सब माया कर रहे हैं ।’ तब भगवानने अपनी कनिष्ठिका जरासी बाजु पर हटाई । तब पर्वत नीचे आया तथा भगवानने पुनः उसे कनिष्ठिका पर उठाया ।

२. तदनंतर गोपियों को लगा, ‘भगवानने पर्वत को उठाया है, तो हम लकडियां क्यों लगाएं ?’ इसलिए उन्होंने लकडियां नीकाल दीं । तब भी पर्वत नीचे आया । इस पर से यदि हम कर्तव्य कर्म करते हैं, तो ही भगवान की कृपा होगी, यह बात स्पष्ट होती है ।

३. ठीक उसी प्रकार हिन्दू राष्ट्र की स्थापना भगवान करनेवाले ही हैं; परंतु उसके लिए हमें भी हमारा कर्तव्य करना ही पडेगा ।

अ. आचार्य मिश्र में शिष्यत्व अर्थात निरंतर सिखने की वृत्ति है । वे सिखने के माध्यम से आनंद का अनुभव करते हैं तथा उससे उनकी साधना भी होती है ।

आ. साधना के कारण आचार्य मिश्र में सूक्ष्म से जानने की अच्छी क्षमता विकसित हुई है; उसके कारण उन्हें वैश्विक स्तर की गतिविधियों का बडी सहजता से आंकलन होता है । इस प्रक्रिया में कुछ जीव उन्हें सूक्ष्म विचार देकर उनकी सहायता करते हैं, साथ ही उन पर एक संत की विशेष कृपा है । वे आचार्य मिश्र की सूक्ष्म से सहायता करते हैं ।

इ. आचार्य मिश्र ज्ञानी, विनम्र एवं प्रतिभाशाली हैं तथा उनमें धर्म एवं देवताओं के प्रति बहुत भाव है । उनमें विद्यमान भाव के कारण उन्हें संतों की निरंतर कृपा एवं ईश्वरी आशीर्वाद मिलता रहता है । उसके कारण उन्हें शक्ति के बल पर कार्य करना संभव होता है ।

ई. आचार्य मिश्र नियमितरूप से व्यष्टि साधना करते हैं, उसके कारण उनके इर्द-गिर्द सूक्ष्म से पीले रंग का प्रभामंडल सतत कार्यरत होता है ।

उ. उन्हें ज्योतिषविद्या का बहुत ज्ञान है; परंतु उनमें उसका अहं नहीं है ।

ऊ. गणेशजी की कृपा के कारण कभी-कभी उन्हें सूक्ष्म से ज्ञान प्राप्त होता है । उसके कारण उनकी भविष्यवाणी में अचूकता अधिक मात्रा में होती है ।’

– श्री. राम होनप, कु. मधुरा भोसले (आध्यात्मिक स्तर ६४ प्रतिशत) एवं श्री. निषाद देशमुख (आध्यात्मिक स्तर ६२ प्रतिशत) (सूक्ष्म से प्राप्त ज्ञान), सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (१६.६.२०२३)

इस अंक में प्रकाशित अनुभूतियां, ‘जहां भाव, वहां भगवान’ इस उक्ति अनुसार साधकों की व्यक्तिगत अनुभूतियां हैं । वैसी अनूभूतियां सभी को हों, यह आवश्यक नहीं है । – संपादक

सूक्ष्म : व्यक्ति के स्थूल अर्थात प्रत्यक्ष दिखनेवाले अवयव नाक, कान, नेत्र, जीभ एवं त्वचा, ये पंचज्ञानेंद्रिय हैैं । जो स्थूल पंचज्ञानेंद्रिय, मन एवं बुद्धि के परे है, वह ‘सूक्ष्म’ है । इसके अस्तित्व का ज्ञान साधना करनेवाले को होता है । इस ‘सूक्ष्म’ ज्ञान के विषय में विविध धर्मग्रंथों में उल्लेख है ।

आध्यात्मिक कष्ट : इसका अर्थ है व्यक्ति में नकारात्मक स्पंदन होना । यदि व्यक्ति में नकारात्मक स्पंदन ५० प्रतिशत अथवा उससे अधिक मात्रा में है, तो उसे तीव्र कष्ट कहा जाता है; नकारात्मक स्पंदन ३० से ४९ प्रतिशत होना अर्थात मध्यम कष्ट; तथा नकारात्मक स्पंदन ३० प्रतिशत से अल्प होना, अर्थात मंद आध्यात्मिक कष्ट । आध्यात्मिक कष्ट प्रारब्ध, पितृदोष इत्यादि आध्यात्मिक स्तर के कारणों से होता है । किसी व्यक्ति के आध्यात्मिक कष्ट को संत अथवा सूक्ष्म स्पंदन समझनेवाले साधक पहचान सकते हैं ।