मामूली कारण से कट्टर मुसलमानों ने हिन्दुओं पर आक्रमण कर एक हिन्दू की हत्या की थी !
बेमेतरा (छत्तीसगढ) – यहां ८ अप्रैल को कट्टर मुसलमानों ने मामूली कारण से हिन्दुओं पर आक्रमण किया था । इसमें एक हिन्दू युवक की मृत्यु हो गई थी । इसके उपरांत विश्व हिन्दू परिषद ने बेमेतरा बंद का आवाहन किया था तथा फेरी भी निकाली थी । विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मुसलमान तथा ईसाईयों के आर्थिक बहिष्कार की शपथ लेने का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है । कांग्रेस की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि इसमें भाजपा के भूतपूर्व सांसद भी उपस्थित थे ।
Hindu Pledge of the economic boycott of Muslims, and Christians in Chhattisgarh’s Jagdalpur. https://t.co/6trJgcogvG
— 🛕Upananda Brahmachari 🖊️ (@HinduExistence) April 13, 2023
१. विश्व हिन्दू परिषद की फेरी में विश्व हिन्दू परिषद के नेता मुकेश चांडक ने फेरी में सम्मिलित लोगों को मुसलमान तथा ईसाईयों के आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाई ।
२. इस संदर्भ में भाजपा के नेता रूप सिंह मांडवी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित बंद को हमने समर्थन दिया था; परंतु इस शपथ के विषय में हमें कोई सूचना नहीं है ।
(अब इनकी सुनिए ) ‘विरोधियों की ओर से धार्मिक रंग देने का प्रयास !’ – मुख्य मंत्री भूपेश बघेल
राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘बेमेतरा भाग में हुए २ लडकों के झगडे में एक की मृत्यु हो गई । यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है; परंतु विरोधी इस घटना को धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं ।
Bemetara Violence: बेमेतरा हिंसा पर गरमाई सियासत, बीजेपी पर भड़के सीएम बघेल, कहा- नफरत फैलाने की हो रही कोशिश#bjp #Bemetra #Congress #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/7ZiWvgRPjm
— news36live (@news36live) April 12, 2023
विरोधियों की ओर से केवल राजनीति की जा रही है ।’ (बघेल ने ऐसा कह कट्टर मुसलमानों का समर्थन ही किया है । कांग्रेस अब तक यही करते आई है । इसलिए हिन्दुओं द्वारा केंद्र की सत्ता से हटाने पर भी कांग्रेस को उसका भान नहीं है, यही देखने में आता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )