बेंगलुरू – हिन्दुत्वानिष्ठ संगठन के कार्यकर्ता रुद्रेश की हत्या के प्रकरण में प्रमुख आरोपी महम्मद गौस नयाजी (आयु ४१ वर्ष ) की जानकारी देनेवाले को ५ लाख रुपए का पारितोषिक दिया जाएगा । राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने (एन.आई.ए.) ऐसा घोषित किया है ।
१. १६ अक्तूबर २०१६ को सुबह ९ बजे शिवाजीनगर के श्रीनिवास मेडिकल स्टोर के सामने मित्रों के साथ रुके रुद्रेश को २ दोपहिये वाहन से आए जिहादियों ने नुकीले हथियार से उसकी हत्या कर दी थी ।
२. एन.आई. ए. के अधिकारी अनेक वर्षों से इस प्रकरण के प्रमुख आरोपी महम्मद गौस नयाजी को ढूंढ रहे हैं; परंतु अभी तक उसका पता नहीं लगा है ।
३. ऐसा समझा जा रहा है कि नयाजी प्रतिबंधित पी.एफ.आई. आतंकवादी संगठन से संलग्न था । इस प्रकरण में सम्मिलित अन्य सभी आरोपियों को कारागृह में डाला गया है । हिन्दुओं पर आक्रमणों की अनेक घटनाओं में नयाजी का हाथ होने का संदेह व्यक्त हो रहा है ।