Assam B’desh Related Terrorist Arrested : असम से भगोडे जिहादी आतंकवादी जहीर अली को बंदी बनाया गया।

आतंकवादी संगठन ‘अंसारुल्लाह बांग्ला टीम’ से जुड़ा हुआ था।

जिहादी आतंकवादी जहीर अली

धुबरी (असम) – असम पुलिस के विशेष कार्यवाही बल ने यहां से जहीर अली नामक एक भगोड़े आतंकवादी को बंदी बनाया । असम पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध अभियान में जहीर को बंदी बनाया । वह धुबरी जिले के खुटीगांव गांव का निवासी है। जहीर ‘अंसारुल्लाह बांग्ला टीम’ नामक जिहादी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है। यह संगठन अल-कायदा से संबद्ध है। पुलिस के अनुसार, जहीर अली अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी के करीबी सहयोगी मोहम्मद फरहान इसराक के गिरोह में काम कर रहा था।

असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजीव सैकिया ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक २१ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कई बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। इन २१ में से बांग्लादेशी मोहम्मद साद रदी को कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने के लिए भारत भेजा गया था। इस अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यवाही बल ने अब तक बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, आपराधिक दस्तावेज और मोबाइल फोन सेट जब्त किए हैं।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे आतंकवादियों का पालन-पोषण करने के बजाय उनको मृत्युदंड सुनिश्चित करने के प्रयास किये जाने चाहिए !