रामनाथी (फोंडा), १२ जून (संवाददाता) – ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’, ‘हर हर महादेव’ के जयघोष में यहां के श्री रामनाथ देवस्थान, फोंडा, गोवा में दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का भावपूर्ण और उत्सापूर्ण वातावरण मे आरंभ हुआ । यह अधिवेशन १८ जूनतक चलनेवाला है तथा इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से आए ४५० प्रतिनिधि उपस्थित हैं । अधिवेशन का आरंभ सनातन पुरोहित पाठशाला के श्री. अमर जोशी द्वारा किए गए शंखनाद से किया गया । उसके उपरांत सनातन पुरोहित पाठशाला के सर्वश्री अमर जोशी एवं ईशान जोशी ने वेदमंत्रों का पाठ किया । तदुपरांत हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बलवंत पाठक ने श्री. अमर जोशी एवं श्री. ईशान जोशी को सम्मानित किया । इस अवसर पर ‘भारत सेवाश्रम संघ’के स्वामी संयुक्तानंदजी महाराज ने दीपप्रज्वलन किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’के संरक्षक तथा सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पू. हरि शंकर जैनजी एवं इंटरनैशनल वेदांत सोसाइटी’के स्वामी निर्गुणानंदगिरी महाराज उपस्थित थे ।
सनातन प्रभात > Location > एशिया > भारत > गोवा > दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का उत्साहपूर्ण और भावपूर्ण वातावरण में आरंभ !
दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का उत्साहपूर्ण और भावपूर्ण वातावरण में आरंभ !
नूतन लेख
- China : विश्व में चीन के एक तिहाई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से चीन को लेकर भय !
- Guruvayur Temple Ban : गुरुवायुर मंदिर के नादपंथल क्षेत्र में चित्रीकरण प्रतिबंधित
- Jodhpur Crime : जोधपुर (राजस्थान) में १३ के बालक ने ७ वर्ष की बच्ची से बलात्कार किया।
- UP Flood : उत्तर प्रदेश में वर्षा के कारण २१ जिलों के २३५ गांव पानी के नीचे : ४ लाख लोग प्रभावित !
- Hindu Marriage Allahabad High Court : हिन्दू विवाह किसी एक समझौते के समान समाप्त नहीं कर सकते ! – इलाहाबाद उच्च न्यायालय
- Bhiwandi Stone Pelting : शेगांव और भिवंडी में कट्टरपंथियों ने गणेशोत्सव शोभायात्रा पर पथराव किया !