दिल्ली के गोकुलपुरी की घटना

नई दिल्ली – दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र में हिमांशु नामक एक हिन्दू युवक की उसके भाइयों साहिल (उम्र २२) और शाहरुख (उम्र १९) ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी, क्योंकि उन्हें गुस्सा था कि उसने एक मुसलमान युवती से प्यार किया था और उससे विवाह किया था । इस घटना के पश्चात हिमांशु के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर सडक रोक कर प्रदर्शन किया । वर्तमान में यहां पुलिस सुरक्षा कर दी गई है । पुलिस ने शाहरुख और साहिल दोनों को बंदी बना लिया है ।
संपादकीय भूमिका
|