इगतपुरी (नासिक) में छात्र के बैग में चाकू, प्रतिबंधित सामान तथा तंबाकू उत्पाद मिले !

उप-प्रधानाचार्य ने उन छात्रों के बाल काट दिए जिनकी केशरचना विचित्र थी ।

नासिक – नासिक के इगतपुरी क्षेत्र के घोटी स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा ९ के ५-६ छात्रों के थैले में चाकू, साइकिल की चेन, लोहे की सलाखें, बंधन और तंबाकू उत्पाद पाए गए । यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब उप प्राचार्य ने अचानक पाठशाला थैलों की जांच की । इसके बाद अभिभावकों को बुलाया गया और संबंधित छात्रों को सूचित किया गया । कुछ छात्रों की केश रचना विचित्र थी । उप-प्रधानाचार्य ने इन छात्रों के केश काट दिए । उप प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की दैनिक जांच जारी रहेगी ।

संपादकीय भूमिका

  • ऐसी भावी पीढ़ी देश को प्रगति की ओर नहीं, बल्कि रसातल की ओर ले जाएगी ! अभिभावकों, शिक्षकों तथा सरकार को विद्यार्थियों में नैतिकता निर्माण करने के लिए प्रयास करना चाहिए !
  • वर्तमान विकट स्थिति को देखते हुए, क्या सभी विद्यार्थियों के पाठशाला थैले की जांच की जानी चाहिए ? विद्यालय को समय रहते इस पर निर्णय लेना चाहिए !